शुक्रवार, 20 अप्रैल 2007

जनदर्शन के कार्यालय पर गुण्‍डों का हमला

जनदर्शन के कार्यालय पर गुण्‍डों का हमला

मुरैना 20 अप्रेल 07 । विगत दिवस लगभग 8-9 गुण्‍डों द्वारा शहर से प्रकाशित मशहूर सांध्‍य समाचार पत्र दैनिक मध्‍य जनदर्शन के कार्यालय पर हमला कर दिया । प्राप्‍त जानकारी के अनुसार गुण्‍डे निकटस्‍थ एक होटल से शराब आदि पीकर आये और अखबार के कार्यालय में जबरन घुस कर तोड़ फोड़ करने लगे । उनके द्वारा उपस्थित स्‍टाफ के साथ भी काफी बदतमीजी की गयी ।

इसके बाद ये गुण्‍डे निकट में स्थित एक वरिष्‍ठ अभिभाषक के कार्यालय में घुस गये और वहॉं भी इन्‍होंने काफी तोड़ फोड़ की । 

घटना से समस्‍त मीडिया कर्मियों में तथा अभिभाषकों में भारी रोष व आक्रोश व्‍याप्‍त हो गया है , मीडिया कर्मी तथा अभिभाषक गण आज इस मामले पर अपना विरोध व प्रतिक्रया करने हेतु रणनीति बनायेंगें ।

ग्‍वालियर टाइम्‍स समाचार सेवा समूह ने भी घटनाक्रम की तीव्र निन्‍दा की है , और मीडियाकर्मियों व अभिभाषकों की सुरक्षा बीच शहर में ऐसी गुण्‍डागर्दी से खतरे में पड़ने पर चिन्‍ता जताई है । 

 

कोई टिप्पणी नहीं :