बुधवार, 18 अप्रैल 2007

जौरा में कैदियों के मारपीट की घटना की जांच 25 को

जौरा में कैदियों के मारपीट की घटना की जांच 25 को

 

मुरैना 18 अप्रेल07-उपजेल जौरा में 29 मार्च को अभियुक्तों के पेशी पर ले जाते समय कैदियों एवं पुलिस के मध्य गाली गलौच होने एवं 31 मार्च को थाना प्रभारी जौरा द्वारा कैदियों के साथ मारपीट किये जाने के कारण परिस्थितियों की मजिस्ट्रियल जांच हेतु डिप्टी कलेक्टर श्री डी.के. कम्ठान को जांच अधिकारी बनाया गया है। जांच अधिकारी द्वारा जांच हेतु नियत दिनांक 18 अप्रेल को अपरिहार्य कारणों से निरस्त करते हुए जांच हेतु 25 अप्रेल की दिनांक नियत की गई है घटना के संबंध में जानकारी रखने वाले व्यक्ति डाक बंगला जौरा में 25 अप्रेल को उपस्थित होकर अपने कथन प्रस्तुत कर सकते हैं

 

कोई टिप्पणी नहीं :