शनिवार, 21 अप्रैल 2007

बार्ड क्रमांक 30 के उपभोक्ताओं को 23 अप्रैल से बटेंगा कैरोसिन

बार्ड क्रमांक 30 के उपभोक्ताओं को 23 अप्रैल से बटेंगा कैरोसिन

मुरैना 20 अप्रैल 07/ जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आश्रकृत तिवारी के अनुसार बार्ड क्रमांक 30 के उपभोक्ताओं को नगर पालिका कार्यालय के पीछे परिसर से 26,27 और 28 अप्रैल के स्थान पर 23,24 और 25 अप्रैल को कैरोसिन का वितरण किया जायेगा।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं :