चार लाख की जनसंख्या को मिली सुगम आवागमन की सुविधा
ग्रामीण क्षेत्रों में 541 किलो मीटर सड़कों का निर्माण
मुरेना 17 अप्रेल07- मुरैना जिले में ग्रामीण क्षेत्र की लगभग चार लाख जनसंख्या को सुगम आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो गई है । कल तक जिन मार्गों पर बैलगाड़ियों का भी चलना दूभर था, आज उन मार्गो पर दो पहिया और चार पहिया वाहनों का संचालन भी आसान हो गया है । प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के अन्तर्गत 541 किलो मीटर लम्बी 146 सड़कों के निर्माण से अब ग्रामीणों को अपने दूध आदि के व्यवसाय के सिलसिले में मुरैना शहर तक आना, बच्चों का स्कूल तक जाना तथा मरीज को लेकर अस्पताल तक पहुंचना सुगम हो गया है ।
उल्लेखित है कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की पहल पर दिसम्बर 2000 में 500 से अधिक आवादी वाले सभी ग्रामों को वारहमासी सड़कों से जोड़ने का कार्य शुरू किया गया था । वर्ष 2001-02 में 34 कि.मी. लम्बी 13 सड़कों के लिए 4 करोड़ 2 लाख रूपये, वर्ष 2002-03 में 93 कि.मी. लम्बी 23 सड़को के लिए 12 करोड़ 78 लाख रूपये, वर्ष 2003-04 में 64 कि.मी. लम्बी 18 सड़कों के लिए 11 करोड़ 53 लाख रूपये, वर्ष 2004-05 में 99 किलो मीटर लम्बी 24 सड़कों के लिए 16 करोड़ 45 लाख रूपये, वर्ष 2005-06 में 232 कि.मी. लम्बी 48 सड़कों के लिए 36 करोड़ 73 लाख रूपये, और वर्ष 2006-07 में 365 कि.मी. लम्बी 130 सड़कों के लिए 76 करोड़ 19 लाख रूपये की स्वीकृति दी गई । इस प्रकार गत 6 वर्षों में 887 किलो मीटर लम्बी 256 सड़कों के लिए 157 करोड 70 लाख रूपये की राशि मंजूर की गई थी । इन समस्त सड़कों के बन जाने पर 331 ग्रामों की 6 लाख 31 हजार जनसंख्या लाभांवित होगी ।
महाप्रबंधक म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना मुरैना श्री हेमंत खरे के अनुसार वर्ष 2002-03 में 14, वर्ष 2003-04 में 17, वर्ष 2004-05 में 20, वर्ष 2005-06 में 24 और वर्ष 2006-07 में 59 सड़कों का निर्माण पूर्ण कराया गया । इस प्रकार योजना के प्रारंभ से लेकर अभी तक 542 किलो मीटर लम्बी 146 सड़कों का निर्माण पूर्ण कराया जा चुका है । इन पर 103 करोड़ रूपये का व्यय आया है और लगभग चार लाख जनसंख्या को आवागमन की सुविधा मिली है । योजना के अन्तर्गत 74 मार्गों का कार्य प्रगतिरत है । सातवें चरण के अन्तर्गत 102 कि.मी.लम्बे 36 मार्गों की स्वीकृति प्राप्त हुई है । इन मार्गो के निर्माण पश्चात 32 पहुच विहीन ग्रामों की लगभग 90 हजार जनसंख्या लाभांवित होगी । इन मार्गो के निर्माण के लिए निविदायें स्वीकृत की जा चुकी है और ठेकेदारों को कार्यादेश जारी कर दिये गये हैं । मार्गो का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा रहा है । जिले में भारत निर्माण योजना के अन्तर्गत 500 से अधिक आवादी वाले 205 ग्राम जोड़ना प्रस्तावित है । इन मार्गों का सर्वेक्षण कार्य जारी है ।
परियोजना के प्रथम चरण में 34 किलो मीटर लम्बे 13, द्वितीय चरण में 93 किलो मीटर लम्बे 23, तीसरे चरण में 64 किलो मीटर लम्बे 18 और चौथे चरण में 99 किलो मीटर लम्बे 24 मार्ग पूर्ण करा लिये गये हैं । पांचवें चरण में 72 किलो मीटर लम्बे 19 मार्गो में से 18 मार्ग, तथा छटवें चरण में 178 किलो मीटर लम्बे 63 मार्गों में से 20 मार्गों का कार्य पूर्ण किया जा चुका है । इसी प्रकार एशियन विकास बैंक से वित्त पोषित योजना के अन्तर्गत तीन चरणों में स्वीकृत 245 किलो मीटर लम्बे 60 मार्गों में से 30 मार्गो का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें