बी पी एल अन्त्योदय कार्डों का वितरण आज
मुरैना 17 अप्रेल07- नगर पालिका मुरैना द्वारा बी.पी.एल. और अन्त्योदय राशनकार्ड का वितरण टाउन हॉल में 18 अप्रेल को प्रात: 8 बजे से किया जायेगा । मुख्य नगरपालिका अधिकारी के अनुसार जिन व्यक्तियों के नाम नवीन बी.पी.एल. और अन्त्योदय सूची में हैं, वे जीवाजी गंज टाऊन हॉल में पहुंचकर अपने कार्ड प्राप्त कर सकते है । कार्ड वितरण के लिए बी पी एल और अन्त्योदय के पृथक पृथक काउन्टर बनाये गये है । कार्ड प्राप्त करने के लिए रसीद साथ में लानी होगी । कार्ड उसी व्यक्ति को दिया जायेगा, जिसका फोटो कार्ड पर लगा हुआ है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें