कैदी की मृत्यु पर जौरा में हंगामा और चक्का जाम,जेलर की धुनाई
रामवरण शर्मा
सं. मुरैना
मुरैना 17 अप्रेल (वार्ता) मध्य प्रदेश के मुरैना जिले की उप जेल जौरा में शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में बंद एक कैदी की दौराने उपचार आज तडके जौरा के अस्पताल में मृत्यु हो गई ।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार माखनसिंह कुशवाह (30) को जौरा थाना पुलिस ने गत 14 अप्रेल को शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर जौरा उपजेल में भेज था ।आज सुवह उसकी जेल में अचानक तवियत खराब होने के कारण उसे जौरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी दौराने उपचार मृत्यु हो गई । मृत्यु की सूचना मिलते ही जौरा क्षेत्र के कुशवाह समाज के लोगों ने एम.एस.रोड पर स्थित छोटी रेल लाईन पर शव को रख कर चक्का जाम कर दिया । घटना की सूचना मिलते ही मुरैना मुख्यालय से भारी पुलिस बल के साथ वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थ्रल पर पहुंच गये है । चक्का जाम कर रही भीड़ ने पुलिस पर भारी पथराव किया जिसमें चार पुलिस कर्मियों के घायल होने की सूचना है । चक्का जाम कर रहे आन्दोलन कारियों की मांग थी कि मृतक के परिवार को दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता और उसकी पत्नी को सरकारी नोकरी तथा मृत्यु की न्यायिक जांच कराई जाय । मुरैना के अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एस.के सेवले ने कैदी माखनसिंह कुशवाह की मृत्यु की मजिस्ट्रियल जांच और मृतक के परिवार को दस हजार रूपये आर्थिक सहायता के रूप में रेडक्रास सोसायटी से देने के आदेश दिये । और दो लाख रूपये की अतिरिक्त आर्थिक सहायता तथा मृतक की पत्नी को सरकारी नोकरी दिये जाने के आश्वासन के बाद चक्काजाम खुलगया है । कस्वे में तनाव पूर्ण स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है । वरिष्ठ अधिकारी जौरा में कैम्प किये हुए स्थिति पर निगरानी रखे हुए है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें