चिन्नौनी चम्बल में लोक कल्याण शिविर 25 अप्रेल को
मुरैना 19 अप्रेल07- जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के लिए जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किय जा रहे लोक कल्याण शिविरों की श्रंखला में अगला शिविर 25 अप्रेल को पहाड़गढ विकास खंड के ग्राम चिन्नौनी चम्बल में आयोजित किया गया है । इस शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के साथ ही उन्हें शासन की जन कल्याण कारी योजनाओं की जानकारी से भी अवगत कराया जायेगा ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें