गुरुवार, 19 अप्रैल 2007

बाल विवाहों की निगरानी हेतु राजस्व अधिकारी तैनात

बाल विवाहों की निगरानी हेतु राजस्व अधिकारी तैनात

मुरैना 19 अप्रेल07- अक्षय तृतीया के अवसर पर होने वाले सामूहिक विवाह समारोहों पर निगरानी रखने हेतु अनुविभागीय दंडाधिकारी मुरैना श्री विजय अग्रवाल ने राजस्ववृत बार अधिकारियों की डयूटी लगा दी है राजस्व वृत मुरैना और मुगावली के लिए तहसीलदार श्री बी.पी. श्रीवास्तव, जींगनी के लिए अपर तहसीलदार श्री आर.सी.मिश्रा, नूराबाद के लिए अपर तहसीलदार श्री भूपेन्द्र सिंह कुशवाह, बडोखर के लिए नायव तहसीलदार श्रीमती पुष्पा पुषाम और रिठोरा कलां के लिए नायव तहसीलदार श्री लक्ष्मीकुमार मिश्रा की डयूटी लगाई गई है । इनके सहयोग के लिए संबंधित राजस्व निरीक्षक और पटवारी भी तैनात रहेंगे । इन अधिकारियों को विवाह समारोहों पर निगरानी रखने और अवयस्क बालक बालिका का विवाह होना पाये जाने पर संबंधित के विरूद्व बाल विवाह अधिनियम के अन्तर्गत संबंधित थाना में प्रकरण दर्ज कराने के निर्देश दिये गये हैं ।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं :