दूरदर्शन नहीं दिखाने पर डिस्क संचालक के विरूद्व कार्रवाई
मुरैना 17 अप्रेल07- केवल डिस्क संचालकों को राष्ट्रीय चैनल प्राइम बैण्ड पर डी.डी. भारती, डी.डी. लोकसभा और राज्यसभा का प्रसारण करना अनिवार्य किया गया है । आज जिला दंडाधिकारी मुरैना के निर्देशानुसार श्रीराम केवल नेटवर्क कमिश्नर कॉलोनी मुरैना के डिस्क संचालक कक्ष का आकस्मिक निरीक्षण किया गया और उक्त चैनलों का प्रसारण नहीं किया जाना पाये जाने पर संबंधित डिस्क संचालक के विरूद्व नियमानुसार कार्रवाई की गई ।
अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री विजय अग्रवाल ने अपर तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी श्री आर.सी.मिश्रा और सहायक जिला आवकारी अधिकारी श्री आर.के. गुप्ता को डिस्क संचालन स्थल पर भेजकर निरीक्षण कराया । निरीक्षण के दौरान केवल डिस्क संचालक श्री प्रदीप गुप्ता द्वारा राष्ट्रीय चैनल प्राइम बैंड पर डी.डी. भारती और डीडी लोक सभा राज्य सभा चैनलोंका प्रसारण करना नहीं पाया गया । डिस्क संचालक के विरूद्व नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें