बुधवार, 18 अप्रैल 2007

मुरैना में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में होंगे 139 बालिकाओं के विवाह

मुरैना में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में होंगे 139 बालिकाओं के विवाह

 

मुरैना 18 अप्रेल07- दीनदयाल अन्त्योदय मिशन के अन्तर्गत मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में मुरैना जिले में अक्षय तृतीय पर 140 बालिकाओं के विवाह कराये जायेगे और कन्यादान के रूप में वर बघू को 7 लाख रूपये की सामग्री तथा 1 एक 40 हजार रूपये व्यवस्था हेतु आयोजकों को प्रदत्त किये जायेगें ।

       उप संचालक पंचायत एवं सामाजिक न्याय श्री सुरेशबाबू कवीर पंथी के अनुसार अक्षय तृतीया पर सबलगढ़ से 55, जौरा से 5, कैलारस से 30, मुरैना से 30 और कन्हार (पहाड़गढ़ ) से 20 बालिकाओं के विवाह हेतु आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं । प्रत्येक विवाह में सामग्री के लिए 5 हजार रूपये और व्यवस्था हेतु एक हजार रूपये के मान से 8 लाख 40 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है

       ज्ञात हो कि गत वर्ष इस योजना के अन्तर्गत जिले में 170 बालिकाओं का कन्या दान किया गया और इस पर 10 लाख 20 हजार रूपये की राशि व्यय की गई । मुरैना नगर में 8 अप्रेल2007 को एक जातीय सम्मेलन को 12 बालिकाओं के विवाह हेतु 72 हजार रूपये की राशि प्रदत्त की गई

कोई टिप्पणी नहीं :