जन शिकायत निवारण शिविर में 59 आवेदन पत्रों का निपटारा
मुरैना 17 अप्रेल07- जन शिकायत निवारण विभाग के निर्देशानुसार मुरैना के टाऊन हॉल में आयोजित जन शिकायत निवारण शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित प्राप्त 93 आवेदन पत्रों में से 59 का निराकरण मौके पर ही किया जा चुका है । शेष आवेदन पत्रों का निराकरण समय सीमा में कर आवेदक को अवगत कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये हैं । इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री आशकृत तिवारी, एस डी एम श्री विजय अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती नीतू सिंह तथा विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे ।
ज्ञात हो कि राज्य शासन के जन शिकायत निवारण विभाग के निर्देशानुसार जनशिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए हर दो माह में एक बार जिला मुख्यालय पर जन शिकायत निवारण शिविर आयोजित किया जाता है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें