रविवार, 22 नवंबर 2009

बिजली के अभाव में लघु उद्योग बंद होने की कगार पर (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

बिजली के अभाव में लघु उद्योग बंद होने की कगार पर

मुरैना.नगर मुरैना स्थित लघु एवं मध्यस्तर के उद्योग बिजली आपूर्ति के अभाव में बंद होने के कगार पर खड़े हुये है। आज-कल बिजली की आपूर्ति पूरी तर अनियमित हो गयी है। शासन द्वारा निधार्रित समयाअवधि में भी कभी विद्युत रख रखाव के नाम पर कभी मरम्मत के नाम पर विद्युत विभाग द्वारा बिजली की आपूर्ति बंद कर दी जाती है। परिणाम तह 24 घंटे में मात्र 3-4 घंटे ही बिजली व मुश्किल तमाम मिल पाती है। इस सबंध में विद्युत मंण्डल मुरैना के सक्ष्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों से समय समय पर जब भी सम्पर्ककिया जाता है तो वे कोई संतोष जनक उत्तर न देकर  केवल यह कह कर टाल देते है कि ठीक करा रहे है। अनेक बार जिला प्रशासन, सभ्भागीय प्रशासन राज्य शासन, एवं शासन के वरिष्ट तम सभी मंत्रीयों के लिये पत्रचार, व निजी भेट की जा चुकी है किन्तु किसी भी स्तर से छोटे उद्योग कर्मियों को आज परिर्यत कोई राहत प्राप्त नही हो सकी है। ऐसी दशा में यह विचार्णीय प्रश्न है कि विधुत आपूर्ति के अभाव में यदि नगर के लघु एवं मध्यस्तर के उद्योगो को बंद करने की स्थिति निर्मित होती है तब इस  उद्योगों से रोजगार प्राप्त बैरोजगारियों कि जीवन यापन की व्यवस्था किस प्रकार सम्भव होगी। अत: समाचार पत्र के माध्य से शासन को इन उद्योग कर्मियों द्वारा यह चेतावनी दी गयी हौ कि यह विद्युत आपूर्ति निरंतर नही की जाती है तो उद्योगों के होने वाली हानि एवं उद्योगों से जुडे रोजगार प्राप्त उन व्यक्तियों द्वारा वे वेरोजगार होगे शासन के विरूद्ध हानि पहुचाने के लिये उचित कदम उठाया जावेगा।

औद्योगिक क्षेत्र मुरैना की छोटी ईकाईयां बन्द  होने के कगार पर

मुरैना..जिले में बिजली कटोती के चलते यहा पर व्यापारियों का काम पूर्ण से बंद होने के कगार पर है। पता नही बिजली कब चली जाये, कटौती तो होती है लेकिन कटौती के अलावा विद्युत सप्लाई के समय में बिघुत कटौती भी की जाती है। जब विघुत मंण्उलके अधिकारियों से लाइट के जाने के बारे में पूछा जाता है तो उनका जबाब होता है कि शहर में लाईन का तार टुटजाने से काम चलरहा है इसलिये लाईट बंद कर दी है।  मुख्य मंत्री ने उद्योगों के लिए निर्वाध विद्युत सप्लाई की घोषणा की थी परन्तु मुरैना के औद्यौगिक क्षेत्र में स्थापित सूक्ष्म औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित औद्योगिक इकाई जो एल टी से जुडे हुए है। प्रति दिन 6 घंटा रेगूलर कटौती व 1 से 3 घंटे तक अघोषित कटौती का सामना करना पढ़रहा है। इस कारण कुछ इकाईयां बन्द हो चुकी है व कुछ इकाईया बन्द होने की स्थिति में हैे शासन से अनुरोध है कि आद्योगिक क्षेत्र मुरैना में एक सब स्टेशन कायम कर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जावे।

 

 

 

 

कोई टिप्पणी नहीं :