गुरुवार, 26 नवंबर 2009

अवैध तम्मचा समेत एक बंदी (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

अवैध तम्मचा समेत एक बंदी

मुरैना..शहर कोतवाली पुलिस  ने गत दिवस पीजी कालेज के सामने से एक युवक को गिरफतार कर उसके पास एक 315 बोर का कट्टा बरामद किया पुलिस द्वारा बंदी बनाया गया   आरोपी बृजेन्द्र मोगिया घुसगवा थाना दिमनी का रहने वाला है पुलिस ने उसके बिरूद्ध धारा 25,27 आर्म्मस एक्ट का मामला कायम कर लिया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :