विहिप प्रांत मंत्री व संगठन मंत्री आज मुरैना में
मुरैना...विश्व हिन्दू परिषद के विभाग की बैठक 22 नवंवर 09 रविवार को रखी गई जिसमें मुरैना एवं भिन्ड जिले के दायित्ववान कार्यकर्ता भाग लेंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रांत मंत्री राजेश तिवारी एवं प्रांत संगठन मंत्री रोहित भाई जी मुख्य रूप से उपस्थित रहेगे । स्थानीय पंचायती धर्म शाला में आयोजित बैठक के बाद विहिप नेता सायं चार वजे प्रेस से भी रू व रू होंगे उक्त आशय की जानकारी विहिप के जिला मंत्री संजीव खेमरिया विभाग मंत्री राममिलन शर्मा ने एक प्रेस विज्ञिप्त में दी ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें