गुरुवार, 26 नवंबर 2009

सडक दुर्घटना में दो घायल (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

सडक दुर्घटना में दो घायल

मुरैना..दो अलग अलग सडक दुर्घटनाओं में दो लोग घायल हो गये पुलिस ने लापरवाह वाहन चालकों के बिरूद्ध मामला कायम कर लिया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एम एस रोड पर मोटरसाईकिल क्रमांक एम पी 06 एमए 2185 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाकर अशोक डण्डोतिया को टक्कर  मार दी जिससे वह चोटिल हो गया पुलिस ने चम्बल कालोनी निवासी विनोद डण्डोतिया की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने चालक के बिरूद्ध धारा 279,337 का मामला कायम कर लिया है

कैलारस क्षेत्र में गत दिवस मेटाडोर 407 के चालक ने लापरवाही से चलाकर आशीष पुत्र मस्तराम 18 बर्ष को टक्कर मार कर घायल कर दिया घायल को इलाज हेतु अस्पताल में दाखिल करा दिया है पुलिस ने शांती बिहार कालोनी निवासी गिर्राज की शिकायत पर मेटाडोर चालक के खिलाफ धारा 279,337 का मामला कायम कर लिया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :