मंगलवार, 24 नवंबर 2009

राजनैतिक दलों के कार्यालयों पर रौनक लौटी - दैनिक मध्यराज्य मुरैना

राजनैतिक दलों  के कार्यालयों  पर रौनक लौटी - दैनिक मध्यराज्य मुरैना

मुरैना..लोक सभा चुनाव के बाद बिगत छं. माह से सभी राजनेतिक दलों के कार्यालय बंद पडे थे स्थानीय निकाय के चुनाव की घोषणा के साथ ही ये कार्यालय पुन: खुल गये है भाजपा एवं कांग्रेस दोनों ही राजनेतिक दलो के कार्यालयों पर रौनक लौट आयी है। किन्तु अन्य दलों के कार्यालय अभी बीरान से दिखाई देते है भाजपा एवं कांग्रेस दोनों के कार्यालयों पर अध्यक्ष एवं पार्षदों का टिकिट प्राप्त करने के लिये प्रत्याशियों के मध्यघमासान खाींचातानी चल रही है। हर प्रत्याशी अपने आप को श्रेष्ट जताने में लगा हुआ है है तथा ऐनकेन प्रकारेण टिकिट पाने का हर संभव प्रयास कर रहा है लाटरी किस की खुलेगी ये आने वाला कल बतायेगा वेसे आम जनता के मध्य हर टिकिट मांगने वाला यही संदेश दे रहा है कि उसका टिकिट फायनल है। कांग्रेस के दो प्रत्याशियों ने यह मान कर कि उनका टिकिट फायनल हो गया है निर्वाचन अधिकारी के समक्ष  अपने अपने नामांकन भी दाखिल कर दिये है।आने वाले दिनों में कांग्रेस एवं  भाजपा दोनों ही दलों के अन्य प्रत्याशी भी अपना टिकिट फायनल मान कर नामांकन दाखिल कर सकते है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :