कर्मचारी संघों ने पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष शर्मा के निधन पर शोक सभा आयोजित की
मुरैना.म.प्र. तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के पूर्व एवं म.प्र.पेशर्न्स एसो.के वर्तमान प्रांताध्यक्ष श्री नारायण प्रशाद शर्मा के आस्किमिक निधन के कारण 20 नवम्बर को म.प्र. तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ म.प्र. लघुवेतन कर्मचारी संघ एवं म.प्र. पेंशर्न्स एसोसियन के साथियों द्वारा सयुक्त रूप से शोक सभा का आयोजन शासकीय मध्यमिक विद्यालय चम्बल कालोनी के प्रांगण में राघवेन्द्र सिंह तोमर जिलाअध्यक्ष म.प्र.तृतीय वर्ग शा.कर्मचारी संघ की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर श्री चिम्मन सिंह सिकरवार, राघवेन्द्र सिंह तोमर, एम.एस. नांगलीय, बी.एल.टुण्डेले एवं दोलतराम शर्मा अनेक वक्ताओं द्वारा श्री शर्मा के कृतृत्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया। श्री शर्मा को कर्मचारी संघ एवं वर्तमान में पेशर्न्स एसो. का जुझारू अजेय योद्धा निरूपित किया। आपकी संघर्ष करने की क्षमता एंव शासन प्रशासन से अपनी मॉगे मागने वालों में अद्वितीय क्षमता का उल्लेख किया गया। इस अवसर पर दो मिनट का मौन धारण कर शर्मा की दिवंगत आत्मा को चिरशांन्ति प्रदान कर शोकाकुल परिवार को वह धैर्य, साहस एवं कर्तव्यपरायणता देने हेतु परमपिता परमात्मा से प्रार्थना की ताकि वे इस असहाय दु:ख को सहन करते हुए उनके शेष कर्तव्याें को पूर्ण कर सकें।
शोक सभा में मुख्य रूप से उपस्थित राघवेन्द्र सिंह तोमर, उमाशंकर शर्मा, एमएसनांगलीय, बीएल टुण्डेल, लक्ष्मीनारायण शर्मा, चिम्मन सिंह सिकरवार, भगवान सिंह तोमर, नरेश सिंह,दिनेश कुमार शर्मा, दौलत राम शर्मा, गजराज सिह, नरेन्द्र सिंह चौहान, आशारानी चौहान, उर्मिला शर्मा, मंजूजैन, चन्द्रकांता पाठक, राजकुमारी शर्मा, आशा पाराशर, अजय कुमार जैन, एस.के.एस. चौहान, रामेश्वर प्रशाद तिवारी, मुन्ना लाल शर्मा राममूर्ति शर्मा आदि।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें