गुरुवार, 26 नवंबर 2009

वार्ड क्रं. 18 से कांग्रेस प्रत्याशी गुप्ता ने नांमाकन पत्र भरा (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

वार्ड क्रं. 18 से कांग्रेस प्रत्याशी गुप्ता ने नांमाकन पत्र भरा

मुरैना:कमल किशोर गुप्ता ने वार्ड क्रं. 18 से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के रूप में नांमाकन पत्र दाखिल किया कांग्रेस के बष्ठि नेता मनीराम गुप्ता के पुत्र कमल किशोर गुप्ता के साथ नामांकन पत्र दाखि  कराने के लिये पार्टी के कई बरिष्ठ नेता कलेक्ट्रट पहुंचे प्रमुख नेताओं में श्री यदुनाथ सिंह तोमर,श्री करन सिंह जैन बाबूजी, गुलजारी लाल जैन, रनसिंह परमार, उदभान सिंह, जब्बार वॉक्स कुर्रेशी, हरिओम गर्ग, बाबूलाल शर्मा स्वतंतत्रा संग्राम सैनानी,मोहनलाल,  मनोज अग्रवाल, देवेन्द्र, रमेश जाटव, मनोज दुबे,पूरन चौधरी, रवी जैन।

शहर के बार्ड क्रमांक 22 से शिवराम ने भी आज  स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया  बार्ड 22 पिछढा वर्ग के लिये  आरक्षित है। नगरीय  निकाय चुनाव के लिये बुधवार को बडी संख्या में प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये किसी ने दल से तो किसी ने स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया नामांकन पत्र दाखिल  करने की 26 तारीख अंतिम है।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं :