मारपीट की घटनाओं में दो घायल
मुरैना..गत दिवस दो जगहों पर खेत व आपसी बिबाद को लेकर हुए झगडे में दो लोग धायल हो गये पुलिस नामजद हमलावरों के बिरूद्ध मामला कायम कर लिया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जौरा थाना क्षेत्र के ग्राम मुख्यातियारपुरा में गुर्जर समाज के दो परिवारों के बीच खेत जोतने को लेकर हुए बिबाद पर हमलावर कीरत बारेलाल हेमंत रामेश्वर गुर्जर ने लाठी ंडंडो से मारपीट कर कल्लू गुर्जर को घायल कर दिया पुलिस ने मेडीकल जांच बाद आरोपियों के बिरूद्ध मारपीट व जानसे मारने की धमकी देने का मामला कायम कर लिया है। पुलिस द्वारा दी गई एक अन्य जानकारी के अनुसार जिले के महुआ ािाना क्षेत्र के ग्राम रछेड में आपसी बिबाद को लेकर हुए झगडे में आरोपी नवलू शैलेन्द्र आदि ने बृजेश तोमर को रछेड तिराहे पर घेर कर मारपीट की और धमकाया पुलिस आरोपियों के बिरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें