विवाहिता की आग से जलकर मौत
मुरैना. सिंहोनिया थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम भाईखाका पुरा में एक नवविवाहिता ने अपने शरीर पर केरोसिन उडेलकर आग लगाली। जिससे उसकी दौराने उपचार मौत हो गयी। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक श्रीमती मुन्नीदेवी शर्मास उम्र 28 ग्रह कलेश से तंग आकर 24-25 दरम्यानी रात्रि को घर में ही अपने शरीर के ऊपर कैरोसिन की कटटी उडेलली जिससे वह 80 प्रतिशत जलगयी। उक्त महिला को जयारोग्य चिकित्सालय ग्वालियर में उपचार हेतु भर्ती कराया गया। जहॉ प्रथम उपचार के दौरान ही दम तोड दिया जिस पर से पुलिस ने मर्ग कायकर कर विवेचना में ले लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें