मंगलवार, 24 नवंबर 2009

कपिल युवा मण्डल ने ली साफ सफाई की शपथ (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

कपिल युवा मण्डल ने ली साफ सफाई की शपथ

मुरैना. नेहरू युवाकेन्द्र से  संम्बद्ध कपिल युवा मण्डल सिकरौदा द्वारा 22 नवम्बर को कौमी एकता केन्द्र सप्ताह के अन्तर्गत सास्कृतिक कार्यक्रम एवं ग्रामीण युवा सम्लेन का आयोजन किया। कार्यक्रम के ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष एवं नेहरू युवा साथी प्रमोद प्रजापति ने भी कार्यक्रम को सबोधित किया। आशाराम शर्मा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष ने युवाओं से कहा कि युवा देश की बड़ी शक्ति होते है। युवा मण्डल होकर यदि कोई भी कार्य करे तो कार्य विल्कुल आसानी से हो जायेगा। चाहे वे कार्य गॉव का हो या जिले का यह अपने हर युवा एक होने से देश का हर काम आसान हो सकता है। युवा सम्मेलन में भाग लेने आये नौ जवानों ने सपथ ली और हाथ उठाकर कहा कि अपने गॉव जो भी समस्या होगी उसे हम सब लोग मिलकर पूरा करेंगे और इसी क्रम में युवाओं ने अपने ग्राम शिकरोदा में एक खेल के मैदान की साफ-सफाई भी की। जिसमें बॉली बॉल खेलने की जगह सुनिश्चित की कार्य क्रम का संचालन  निंरज शर्मा द्वारा किया गया। भाग लेने वाले युवा ग्राम दीखत का पुरा बरका पुरा नामक पुरा पिड़ावली सिकरौदा आदि शामिल है।  

 

 

कोई टिप्पणी नहीं :