आबकारी उपनिरीक्षक पर लगाया लूट का आरोप - दैनिक मध्यराज्य मुरैना
मुरैना..प्रिन्स ट्रवल्स भोजनालय न्यू हाऊसिंगबोर्ड कालोनी मयूवन के सामने ए वी रोड पर लूटपाट और मालिक के साथ मारपीट करने का आरोप आवकारी उपनिरीक्षक जितेन्द्र गुर्जर व आरक्षक मोहर सिंह परमार पर लगाया है। भोजनालय के प्रोपराइटर एवं पुलिस सहयोग संघ के राष्ट्रीय सदस्य चंद्रपालसिंह सिकरवार ने आरोप लगाया है कि आवकारी टीम ने मारपीट कर दुकान पर लूटपाट की गई है। चंद्रपाल ने बरिष्ठ अधिकारियों से कार्यवाही की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें