दो लाख से अधिक शहरी मतदाता - दैनिक मध्यराज्य मुरैना
अपनी पसंद तय करेंगे 11 व 14 को
मुरैना..राजनैतिक दल अपनी अपनी पार्टी प्रत्याशी की चयन प्रक्रिया में उलझे हुए है और मतदाता खामोश है, मुरैना जिला अंतर्गत 4 नगरपालिका परिषद एवं चार नगर पंचायतों में मतदान दिनांक 11 एवं 14 दिसम्बर को होगा। मतदान में 223575 मतदाता अपने मताअधिकार का प्रयोग करेंगे। इस दिन वें किस दल को विजय बनाना है अपनी पंसद का इजहार करेंगे। इनमें 123190 पुरूष व 100385 महिलाऐं शामिल है। किन्तु प्रत्याशियों के चयन का निश्चय न होने से मतदाता का कोई रूझान सामने नही आ रहा है। फिर भी यह तय है कि कांग्रेस या भाजपा दोनों में से कोई एक दल या कही भाजपा या कही काँग्रेस ही मतदाताओं की पसंद मजबूरी होगी। मिनी विधान सभा चुनाव की तर्ज पर हो रहे नगरीय निकाय चुनावों में विधानसभा लोकसभा के बाद एक बार फिर राजनैतिक दलों को नया जनादेश प्राप्त करने का अवसर होगा।
नोट- दो कॉलम में समाचार इसी में लगाना है।
कहा कितने मतदाता है -
क्र. नपा-नपं पुरूष महिला योग
1.नपा पोरसा- 11336 9566 20902
2. नपा अम्बाह- 12200 10472 22672
3.नपा मुरैना - 59147 46109 105256
4.नपा सबलगढ.- 11111 9287 20398
5.नपं बानमौर - 7576 6692 14268
6.नपं जौरा- 11646 9733 21379
7.नपं कैलारस- 7353 6143 13496
8.नपं झुण्डपुरा- 2821 2383 5204
-----------------------------------
कुल 123190 100385 223575
------------------------------------
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें