मंगलवार, 24 नवंबर 2009

हेडमास्टर रावत निलंबित (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

हेडमास्टर रावत निलंबित

सवलगढ..जिला शिक्षा अधिकारी ने शासकीय माध्यमिक बिद्यालय के प्रधान अध्यापक पातीराम रावत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर  दिया है।  सुनहरा के प्रधान अध्यापक पर आरोप है कि उन्होने बरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अनदेखी कर नियमों के बिपरीत कई कार्य किये गये विभागीय जांच में पातीराम रावत को दोषी मानते हुए जांच प्रतिवेदन के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबन आदेश   जारी किया गया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :