ग्रामीण अंचल में पंचायत चुनावी की हलचल शुरू - आरक्षण प्रक्रिया सम्पन
श्रीकृष्ण शिवहरे
मुरैना.. जिले भर के ग्राम पंचायत चुनाव की आरक्षण प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब मुरैना जिले भर के ग्रामीण क्षेत्र अंचल में चुनाव की हल शुरू हो गयी है। संभावित है कि नगरी निकाय होने के पश्चात ग्राम पंचायत चुनाव की घोषणा हो जावेगी ग्राम पंचायत चुनाव सम्पन्न होने में अभी तक करीबन दो माह का समय है किन्तु पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में चुनावी हलचल तेज हो गयी है। आरक्षण प्रक्रिया के सम्पन्न होने के बाद ही आरक्षण प्रक्रिया से कोई उत्सुक नजर नही आ रहा है तो किसी के चेहरों पर चिन्ता की लकरी एवं सिलवटे देखी जा रही है। ग्राम पंचायत चुनावों को जिले भर के ग्रामीण अंचल में एक ओर यहा घर घर में चुनावी काना फूशी शुरू होगयी है वही दुसरी ओर गॉव में साझा डलते ही लोग जगह जगह चौपाल लगाकर चुनावी चर्चा करने में मशगुल है। ग्रामीण अंचल क्षेत्र में जो लोग चुनाव मैदान में उतरने को तैयार है वै अपनी चुनावी गोठीया बैठाने में अभी से जुट गये है। साथ ही जिन लोगो ने चुनाव लडने का मूड बना लिया है वे अप्रत्यक्ष रूप से नाराज लोगो को मनाने के प्रयास में लगे हुऐ है ताकि होने वाले आगामी पंचायत चुनाव में उन्हें बहुमत के साथ विजय मिल सके। वेसे पंचायत चुनाव के मध्ये नजर जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र में कई मतदान केन्द्र तो संबेदन शील एवं कई मतदान केन्द्र अतिसंवेदन शील है जिन पर चुनाव के दोरान जिला प्रशासन एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की पैनी नजर रहती है। और इन संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा के पुख्त इतंजाम किये जाते है। ताकि मतदान निर्भय होकर अपने मत का प्रयोग कर सके। वहीं जिलेभर की ग्राम पंचायतों में पुन: अनआरक्षित सीट के लिये लालियत सरपंच पद के उम्मीदवार अभी तक मतदाताओं से सुबह सायं रूबरू होकर जनसंपर्क बनाये रखते है देखे जा रहे थे। लेकिन अब वह उम्मीदवार लोगो से मुख मोड़ते नजर आ रहे है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें