बसपा छोडकर भाजपा में ली सदस्यता
बानमौर..बसपा नेता केदार सिंह कुशवाह एवं सुरेश कुशवाह ने किन्ही कारणों बस बसपा से नाता तोडलिया है। और उनकी इस घटना की जानकारी मिलते ही कुछ भाजपा नेता उनका पूर्व जिला अध्यक्ष कालीचरण कुशवाह के यहॉ ले पहुचे और उन्हेंनों ने सैकड़ो साथियों के साथ आन-फानन में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। इस से कुछ उनके विरोधीयों में हडंकम्प मच गया श्री कुशवाह बानमोर के निवासी है। केदार सिंह कुशवाह एवं सुरेश कुशवाह के भाजपा में सदस्यता ग्रहण होने पर उनक ो बधाई दी है। बधाई देने वालों में पानसिंह, श्रीकृ ष्ण सिंह, अवतारसिंह, शियाराम सिंह, मुकेश सिंह, जहार सिंह, रघुवीर सिंह, नरेश सिंह आदि।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें