बुधवार, 30 जुलाई 2008

डामरीकरण में हो रहा है भारी भ्रष्टाचार

डामरीकरण में हो रहा है भारी भ्रष्टाचार

- न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में सभी नियमों को धता बताकर डल रही है सड़क

- ठेकेदार व अधिकारी की सांठगांठ से चल रहा है खेल

- रातों रात डल जाती है सड़कें

- कॉलोनी वासियों ने तैयार किया पंचनामा

- फोटो फाइल 1 - एक हफ्ते में ही निकलने लगी कंक्रीट

मुरैना, 29 जुलाई। हाउसिंग बोर्ड विभाग द्वारा न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में किये जा रहे डामरीकरण में भारी भ्रष्टाचार उजागर हो रहा है। सड़क निर्माण में उचित मापदण्डों की पूरी तरह से अनदेखी की जा रही है। उसमें ना तो उचित मात्रा में डामर मिलाया जा रहा और ना ही उसे निर्धारित तापमान पर गरम किया जा रहा। जिस वजह से सड़क कुछ ही दिन में उखड़कर रह जाएगी। यह सब सड़क ठेकेदार और हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी की आपसी मिली भगत से हो रहा है।

गौरतलब है कि हाउसिंग बोर्ड द्वारा न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में ऐसे मौसम में डामरीकरण किया जा रहा है जब अमूमन सड़क निर्माण कार्य बंद रहता है। विशेष परिस्थितियों में ही वर्षा के मौसम में डामरीकरण्ा किया जाता है। लेकिन इस सबकी अनदेखी करते हुए हाउसिंग बोर्ड विभाग ने न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में करीब एक पखवाड़ा पूर्व डामरीकरण का कार्य शुरू करवाया दिया, जो अभी भी जारी हैं। संभावना है कि एकाध दिन में ही काम समाप्त भी हो जाएगा। सड़क निर्माण में जो तत्परता दिखाई जा रही है उससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं। क्यों कि रातों रात ही एक एक गली का डामरीकरण कर दिया जाता है। सुबह जब कॉलोनी वासी उठकर घर के बाहर निकलते हैं तो उन्हें वहां सड़क डली हुई दिखती है। दरअसल यह सब ठेकेदार एवं हाउसिंग बोर्ड विभाग के कार्यपालन स्तर के अधिकारी की मिली भगत से हो रहा है। बताया जाता है कि उक्त अधिकारी एक दो दिन में ही रिटायर होने वाले हैं। ऐसे में वह कमीशन के चक्कर में ही अपने आगे ही सारा काम समाप्त करवाना चाहते है। उधर सूत्र बताते हैं कि ठेकेदार द्वारा कुछ अलग से भी इन्हें दिया गया हैं। यही वजह है कि सड़क निर्माण से पहले ही ठेकेदार को भुगतान तक कर दिया गया। कमीशन व कुछ अलग से व्यवस्था होने की वजह से ही न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में हो रहे घटिया डामरीकरण की तरफ से अधिकारी ने अपनी आंखें बंद कर लीं हैं। यही कारण्ा है कि ठेकेदार द्वारा सारे नियमों को ताक पर रखकर इन सड़कों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। एक ओर सड़क में काफी कम मात्रा में डामर डाला जा रहा है तो दूसरी ओर जो थोड़ा बहुत डाला भी जा रहा है वह उतना गरम नहीं है जितना होना चाहिए। जिस वजह से डामर गिटटी के साथ सही सेट नहीं हो पा रहा है। यही कारण है कि जिन सड़कों को डले एक सप्ताह हो गया है उनमें से कंक्रीट उखड़ने लगी है। जब अभी से यह हालत हैं तो आगे चलकर क्या होगा, सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। इसके अलावा कई स्थानों पर तो मामूली परत ही बिछाई जा रही है। इस संबंध में जब हाउसिंग बोर्ड्र विभाग के कार्यपालन यंत्री एचपीएस तोमर से चर्चा की गर्इ्र तो वह सड़कों के निर्माण के संबंध में कुछ भी नहीं बोल सके। इससे प्रतीत होता है कि भ्रष्टाचारी गंगा में सभी गोता लगा रहे हैं। अधिकारियों की संलिप्तता की वजह से न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में हो रहे सड़क निर्माण की जांच कोई करेगा इसमें पूरी तरह संदेह दिखार्इ्र दे रहा है। उधर कॉलोनी में हो रहे घटिया सड़क निर्माण को लेकर अब कॉलोनी वासियों व ठेकेदार के मध्य कई बार विवाद भी हुआ है, बताते है कि ठेकेदार द्वारा कुछ असरदार लोगों के विरोध जताने पर उन्हें रकम देकर चुप कराया गया। कॉलोनी वासियों ने घटिया सड़क निर्माण की शिकायत विभागीय मंत्री एवं आलाअधिकारियों से करने का मन बना लिया है। इस संबंध में उनके द्वारा एक पंचनामा भी तैयार किया गया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :