मंगलवार, 29 जुलाई 2008

पुरानी रंजिष के चलते कट्टे से किया फायर

पुरानी रंजिष के चलते कट्टे से किया फायर

मुरैना, 27 जुलाई। कैलारस थाना क्षेत्र के ऐंचोली गांव में पुराीन रंजिष के चलते एक युवक को कट्टे से गोली मारकर घायल कर दिया है।

       प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐंचोली गांव निवासी पप्पू षर्मा का मनोज वैरागी से पुरानी रंजिष चल रही थी। इसी रंजिष के चलते षनिवार का मनोज ने पप्पू षर्मा पर कट्टे से फायर कर उसे जान से मारने का प्रयास किया। पुलिस ने फरियादी पप्पू की रिपोर्ट पर से आरोपी मनोज वैरागी के विरुध्द प्रकरण दर्ज कर लिया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :