मंगलवार, 29 जुलाई 2008

आपस में लड़ाने में लगी हैं सामंतवादी पार्टियां-मिश्रा- बसपा का भाईचारा बनाओ सम्मेलन संपन्न

आपस में लड़ाने में लगी हैं सामंतवादी पार्टियां-मिश्रा- बसपा का भाईचारा बनाओ सम्मेलन संपन्न

- हर वर्ग को मिलेगा उचित सम्मान-परषुराम

मुरैना, 28 जुलाई। बहुजन समाज पार्टी का भाईचारा बनाओं सम्मेलन रविवार की षाम जीवाजीगंज में संपन्न हुआ। सम्मेलन में उत्तर प्रदेष सरकार के स्वास्थ्य मंत्री अनंत कुमार मिश्रा खासतौर से उपस्थित थे। इस अवसर पर भारी संख्या में बसपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेष के स्वास्थ्य मंत्री अनंत कुमार मिश्रा ने कहा कि सामंतवादी पार्टीयां जनता को ब्राह्मण, क्षत्रिय, हरिजन, पिछड़ा, हिन्दू, मुस्लिम आदि जाति, धर्म में तोड़कर आपस में लड़ाती है। और इसका फायदा उठाकर सरकार बनाकर उसी जनता का षोशण करती है। ये पार्टीयां गरीबों की नहीं अमीरों की पार्टी है। ये गरीबों को जाति, धर्म में तोड़ती है। उन्होंने कहा कि अमीर और गरीब के अलावा कोई और जाति नहीं होती है। देष में गरीबों की संख्या अमीरों की तुलना में 95 प्रतिषत अधिक है। फिर भी ये अमीर गरीबों पर राज कर रहे है। उन्होंने कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी को सामंतवादी पार्टी बताते हुए कहा कि ये देष को दो जाति में तोड़ती हैं। और अमीरों के साथ मिलकर गरीबों पर राज करती हैं। और ऐसी सामंतवादी षक्तियों को उखाड़ फेकना चाहिए, जो गरीबों का षोशण कर रही है। उन्होनें कहा कि मध्यप्रदेष में बसपा के उम्मीदवारों को जिताकर इन सामंतवादी पार्टीयों को मुहतोड़ जबाव देना चाहिए। सभा को बसपा के मुरैना विधानसभा के कोर्डीनेटर परषुराम मुदगल ने संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेष में बसपा के राज में हर जाति वर्ग का सम्मान किया। अब बारी मध्यप्रदेष की है। अगर यहां पर भी बसपा की सरकार बनती है तो सभी जातियों को समान अवसर प्रदान किया जाएगा। सम्मेलन को रणजीत सिंह गुर्जर, हीरालाल जाटव, बैजनाथ कुषवाह परषुराम मुदगल आदि ने भी संबोधित किया। मुरैना आगमन पर अनंत कुमार मिश्रा का अभूतपूर्व स्वागत किया। इस अवसर पर रमाकांत पिप्पल, बलवीर डण्डौतिया, रामप्रकाष राजौरिया, रविन्द्र तौमर, मनीराम धाकड़, सत्यप्रकाष, अजब सिंह कुषवाह, विद्याराम कौषल, विनोद मुदगल, जितेन्द्र सिंह तौमर, अमृत लाल टैगोर, सहित कई बसपा नेता उपस्थित थे। इससे पहले मिश्रा ने जिले में सबलगढ़, कैलारस, कुम्हेरी में भी जनसभा को संबोधित किया।

 

कोई टिप्पणी नहीं :