निर्वाचक नामावलियों एवं मतदान केन्द्रों की जॉच के लिए अधिकारी नियुक्त
मुरैना 26 जुलाई 08/ संभागायुक्त श्री एस.डी. अग्रवाल ने चम्बल संभाग के विधान सभा क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली जून 2008 में समाहित होने का सत्यापन एवं मतदान केन्द्रों की जांच हेतु अधिकारियों की नियुक्ति कर दी हैं । जांच अधिकारियों को जांच प्रतिवेदन 27 जुलाई तक प्रस्तुत करनें के निर्देश दिए गये है ।
विधान सभा क्षेत्र श्योपुर हेतु ई.ई.पी.डब्ल्यू डी. श्योपुर श्री बी.पी.शाक्य को सोईकाक्ष और प्रेमपुरा, विजयपुर हेतु ई.ई.आर.ई.एस. श्योपुर श्री एस.टी. अहिरवार को बीरंपुरा और गसवानी, सबलगढ़ हेतु ई.ई. सिंचाई विभाग जौरा श्री बी.डी.श्रीवास्तव को मानपुर और सलेमपुर, जौरा हेतु ई.ई.सिंचाई विभाग सबलगढ़ श्री एम.डी.नारौलिया को भर्रा और खेडाकला, सुमावली हेतु ई.ई. लो. स्वा. यात्रिकी. मुरैना श्री ओ.पी. गुप्ता को चैना और जौरा खुर्द, मुरैना हेतु ई.ई.पी.डब्ल्यू.डी. मुरैना श्री आर.सी.वर्मा को जगतपुर और सिलगिला, दिमनी हेतु ई.ई. सिंचाई विभाग मुरैना श्री आर.सी. अमलानी को कुथियाना और काजीबसई, अटेर हेतु उप संचालक कृषि भिण्ड श्री के.पी.अहिरवार को सुरपुरा और अंगदपुरा, भिण्ड हेतु जिला महिला बाल विकास अधिकारी भिण्ड श्री संजय त्रिपाठी को दमोह और मोतीपुर, लहार हेतु उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें भिण्ड श्री डी.पी.यादव को विरडाई और लपवाह, मेहगांव हेतु जिला शिक्षा अधिकारी भिण्ड श्री आर.एस. भिलवार को हरापुरा और जैतपुरा तथा गोहद हेतु जिला परियोजना समन्वयक श्री पूरन सिंह चौहान को बहोरपुरा और घिरोही मतदान केन्द्रों और निर्वाचक नामावली की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है । उप आयुक्त (राजस्व) श्री आर.सी. मिश्रा मुरैना, उप आयुक्त (विकास) श्री बी.एस.जाटव भिण्ड और सहायक सांख्यिकी अधिकारी आयुक्त चम्बल संभाग मुरैना श्री आर.एस. श्रीवास्तव श्योपुर जिले में उक्त कार्य का पर्यवेक्षण करेंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें