रविवार, 27 जुलाई 2008

केंसर के खिलाफ जंग : 6 मरीजों को 4 लाख 10 हजार रूपये की सहायता

केंसर के खिलाफ जंग : 6 मरीजों को 4 लाख 10 हजार रूपये की सहायता

मुरैना 25 जुलाई 08/ कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति श्री रामकिंकर गुप्ता ने जिला बीमारी सहायता योजना के अंतर्गत इस माह जुलाई में 6 मरीजों को केंसर रोग के उपचार हेतु 4 लाख 10 हजार रूपये की सहायता स्वीकृत की है । इसे मिलाकर इस वित्त वर्ष 2008-09 में अभी तक 23 हितग्राहियों को इलाज हेतु 14 लाख 06 हजार रूपये की सहायता दी जा चुकी है ।

       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. विकास दुबे के अनुसार जिला बीमारी सहायता योजना के अन्तर्गत इस माह केंसर रोग से पीड़ित श्रीमती उर्मिला पत्नी श्रीलाल को 70 हजार रूपये, श्रीमती मुन्नी पत्नी श्री गुलाब सिंह ग्राम मटकोरा को 50 हजार रूपये, श्री संजय आदिवासी पुत्र श्री हरी आदिवासी को 75 हजार रूपये, श्री मनीराम धाकड़ पुत्र श्री हरिप्रसाद निवासी सुनहरा को 75 हजार रूपये, श्रीमती रोशनी बाई पत्नी श्री रामअख्त्यार सिंह निवासी जारह को 70 हजार रूपये और श्रीमती पत्तोखा देवी पत्नी श्री विन्द्रावन जाटव ग्राम पड़ावली को 70 हजार रूपये की आर्थिक सहायता इलाज हेतु दी गई है ।

       उल्लेखित है कि बीमारी सहायता योजना के अन्तर्गत जिला स्तर पर 75 हजार रूपये तक की सहायता प्रदान की जाती है तथा 75 हजार से डेढ लाख रूपये तक के प्रकरणों पर मंत्री लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मध्य प्रदेश द्वारा निर्णय लिया जाता है । इस सुविधा का लाभ सिर्फ शासकीय अस्पताल अथवा शासन द्वारा मान्यता प्राप्त निर्धारित अस्पतालों में इलाज कराने पर ही मिलता है । सहायता राशि का चैक अस्पताल के नाम पर दिया जाता है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :