रविवार, 27 जुलाई 2008

नंन्दन फलोद्यान के लिए प्रशिक्षण

नंन्दन फलोद्यान के लिए प्रशिक्षण

मुरैना 25 जुलाई 08/ राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत नन्दल फलोद्यान के कार्य को गुणवत्ता पूर्ण ढंग से कराये जाने के लिए चयनित हितग्राहियों तथा पंच-सरपंच और सचिव को प्रशिक्षण दिया जायेगा । यह प्रशिक्षण उद्यानिकी विभाग मुरैना के प्रशिक्षण हॉल में आयोजित होगा । नंदन फलोद्यान के लिए मुरैना जनपद में 200 तथा शेष सभी जनपदों में 100-100 कुल 800 हितग्राहियों का चयन किया गया है ।

       मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार जनपद पहाडगढ़ और जौरा के चयनित हितग्राहियों को 26 जुलाई, अम्बाह और पोरसा के हितग्राहियों को 27 जुलाई, मुरैना के हितग्राहियों को 28 जुलाई और सबलगढ़ एवं  कैलारस के हितग्राहियों को 29 जुलाई को प्रशिक्षण दिया जायेगा ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :