विद्यालयों के लिए शाला समय निर्धारित
मुरैना 29जुलाई 0/ स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार मुरैना जिले में शासकीय एवं अशासकीय अनुदान प्राप्त ईजीएस. प्राथमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय, हाई स्कूल और उच्चतर माध्यमिक विद्यालाओं का शाला समय निर्धारित कर दिया गया है ।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.एम.उपाध्याय ने समस्त प्राचार्यों को निर्देश दिए हैं कि वे शाला में पारी व्यवस्था पालक शिक्षक संघ के अनुमोदन उपरांत ही प्रारंभ करें । एक पारी वाले विद्यालय प्रात: 8 बजे से 10.30 बजे के मध्य प्रारंभ किये जा सकते हैं , किन्तु समयावधि 6.30 घण्टे से कम नहीं होगी । दो पारी वाले विद्यालयों की प्रत्येक पारी 5 घंटे की रहेगी तथा प्रात: 7 बजे से दोपहर 12 बजे और दोपहर 12 बजे से सांय 5 बजे तक का समय रहेगा ।
प्रत्येक कलाखंड कम से कम 40 मिनट का होगा । मध्यावकाश 30 मिनट का होगा । प्रत्येक विद्यालय में कम से कम 20 मिनट का योग एवं ध्यान का काल खंड निर्धारित किया जायेगा । प्रत्येक सप्ताह कम से कम तीन काल खंण्ड निदानात्मक कक्षाओं हेतु रखें जायेंगे। दो पारी वाले विद्यालयों में संस्था प्रधान का समय प्रात: 10.30 बजे से सांय 5.30 बजे तक रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें