बुधवार, 30 जुलाई 2008

मुख्यमंत्री आज सबलगढ़ में करेंगे 41 करोड़ के कार्यों का भूमि पूजन

मुख्यमंत्री आज सबलगढ़ में करेंगे 41 करोड़ के कार्यों का भूमि पूजन

मुरैना 29 जुलाई 08/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 30 जुलाई को मंडी प्रांगण सबलगढ़ में आयोजित विकास सम्मेलन में 41 करोड़ रूपये की लागत के 151 निर्माण कार्यों का सामूहिक रूप से भूमिपूजन करेंगे । इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह तथा वन एवं राजस्व राज्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह क्षेत्रीय सांसद और विधायकगण प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे ।

       मुख्यमंत्री श्री चौहान हेलीकॉप्टर द्वारा दोपहर 1.40 बजे विजयपुर (श्योपुर) से प्रस्थान कर 1.55 बजे सबलगढ़ पहुंचेंगे तथा हरियाली महोत्सव के तहत पौध रोपण करेंगे और मंडी प्रांगण में आयोजित विकास सम्मेलन में भाग लेंगे । इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत 10 करोड़ 58 लाख 38 हजार रूपये की लागत की 42 कि.मी. लम्बी 15 सड़कों, 15 करोड़ रूपये की लागत के मुरैना एवं अम्बाह शहर की विद्युत लाईन का सुदृढीकरण, 2 करोड़ 73 लाख रूपये की 7 कि.मी. लम्बी चन्द्रपुरा - बण्डपुरा रोड़, सर्व शिक्षा अभियान के तहत 1 करोड़ 78 लाख 25 हजार रूपये की लागत के 25 माध्यमिक विद्यालय भवन, 13 लाख 23 हजार रूपये के बामसोली तालाब के जीर्णोध्दार , 43 लाख 20 हजार रूपये की लागत के 18 आंगनवाड़ी केन्द्रों के भवन 75 लाख रूपये के बरेथा स्टापडेम कम काजवे के निर्माण , राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम म.प्र. और 12 वें वित्त आयोग के संयुक्त मद की 3 करोड़ 07 लाख 50 हजार रूपये की 65 सी.सी. रोड़ निर्माण, 4 करोड़ 12 लाख 06 हजार रूपये की 20 नल-जल योजना, 1 करोड़ 84 लाख रूपये के सबलगढ़-अटार मार्ग के उन्नयन कार्य, 20 लाख 72 हजार रूपये के बड़वारी तालाब का जीर्णेध्दार और 36 लाख रूपये की लागत के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवगढ़ के निर्माण कार्य की आधारशिला रखेंगे ।

       मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 1190 तेंदूपत्ता संग्राहकों को वर्ष 2007 की 5 लाख 53 हजार रूपये की बोनस राशि, लाड़ली लक्ष्मी योजना में पांच बालिकाओं के अभिभावकों को 6-6 हजार रूपये के राष्ट्रीय बचत पत्र, सर्वशिक्षा अभियान के तहत पांच बालिकाओं को साइकिल की राशि, मुख्य मंत्री मजदूर सुरक्षा योजना के अंतर्गत पांच हितग्राहियों को सहायता राशि, पांच कला मंडलियों को वाधयंत्र क्रय हेतु 37 हजार 500 रूपये के चैक, भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल की योजनाओं में पांच हितग्राहियों को चैक , राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना में पांच परिवारों को 10-10 हजार रूपये की सहायता के चैक, पांच कृषकों  को कृषि ऋण माफी प्रमाण पत्र तथा पांच हितग्राहियों को हितग्राही मूलक योजना के तहत स्वीकृत राशि के चैक  वितरित करेंगे ।

       सबलगढ़ में विकास सम्मेलन में भाग लेने के पश्चात मुख्यमंत्री श्री चौहान 3.30 बजे सबलगढ़ से भिण्ड जिले के मेहगांव के लिए प्रस्थान करेंगे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :