सोमवार, 28 जुलाई 2008

विवाहिता ने लगाई आग, कंरट से युवक की मौत

विवाहिता ने लगाई आग, कंरट से युवक की मौत

मुरैना, 24 जुलाई। नगरा थाना क्षेत्र स्थित दीखत पुरा गांव में बीते रोज एक विवाहिता ने आग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

       दीखत पुरा गांव निवासी रामलखन सिंह तौमर की 30 बर्षीय पत्नी गीता तौमर ने बीते रोज अपने आप को कमरे में बंद कर लिया। और अपने शरीर पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना किया। गीता ने यह कदम क्यों उठाया। फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।

       कैलारस थाना क्षेत्र के खेरा कलां गांव में बीते रोज एक युवक की कंरट लगने से मौत हो गई। खेरा कलां गांव निवासी गोपाल धाकड़ उम्र 20 बर्ष बीते रोज बिजली के तारों की चपेट में आ गया। जिस वजह से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी।

 

कोई टिप्पणी नहीं :