रविवार, 27 जुलाई 2008

मध्यान्ह भोजन लागत में वृध्दि : सवा ग्यारह लाख बढ़ी हुई राशि जारी

मध्यान्ह भोजन लागत में वृध्दि : सवा ग्यारह लाख बढ़ी हुई राशि जारी

मुरैना 25 जुलाई 08/ म.प्र.शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्राथमिक विद्यालय में खाना पकाने की लागत में 08 पैसे प्रति छात्र प्रतिदिन के मान से वृध्दि की गई है । जिला पंचायत द्वारा मुरैना जिले के प्राथमिक विद्यालयों को जुलाई से अक्टूबर तक के लिए बढ़ी हुई लागत की 11 लाख 36 हजार 826 रूपये की राशि जारी कर दी गई है। इससे पहले विद्यालयों को मध्यान्ह भोजन पकाने के व्यय की पूर्ति के रूप में 2 करोड रूपये दिए गये हैं ।

       मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों के लिए विकास खण्ड पोरसा को 1 लाख 36 हजार 658 रूपये, अम्बाह को 1 लाख 39 हजार 005रूपये, मुरैना को 2 लाख 29 हजार 471 रूपये, जौरा को 1 लाख 47 हजार 916 रूपये, कैलारस को 1 लाख 15 हजार 064 रूपये, पहाडगढ़ को 1 लाख 23 हजार 449 रूपये और सबलगढ़ को 1 लाख 21 हजार 075 रूपये की बढ़ी हुई राशि स्वीकृत की गई है । इसी प्रकार नगरीय क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों के लिए पोरसा को 13 हजार 996 रूपये , अम्बाह को 14 हजार 801 रूपये , मुरैना को 44 हजार 139 रूपये, बानमोर को 9 हजार 754 रूपये, जौरा को 10 हजार 876 रूपये, कैलारस को 7 हजार 478 रूपये, सबलगढ़ को 18 हजार 275 रूपये और झुण्डपुरा को 4 हजार 819 रूपये की राशि बंटित की गई है । स्वीकृत राशि स्व सहायता समूह के खातों में जमा की जायेगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :