बुधवार, 30 जुलाई 2008

पुलिसिया लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस छेड़ेगी आंदोलन - जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में हुआ निर्णय

पुलिसिया लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस छेड़ेगी आंदोलन - जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में हुआ निर्णय

मुरैना- सांसद अशोक अर्गल को काले झण्डे दिखाने पहुंचे कांग्रेसियों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज का मामला अब तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है। कांग्रेस आगामी समय में आंदोलन छेड़ने जा रही है। इस आंदोलन की रूपरेखा के लिए आज जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक पार्टी के जिला कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक उपरांत कांग्रेसियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन जिला प्रशासन को भी सौंपा।

उल्लेखनीय है कि 27 जुलाई का सांसद अर्गल को काले झण्डे दिखाने रेलवे स्टेशन पहुंचे कांग्रेसियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था। जिसमें कई कांग्रेसी घायल हो गए थे। आज जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक पार्टी कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक उपरांत कांग्रेसी कलेक्टे्रट पहुंचे जहां उन्होंने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन जिला प्रशासन को दिया। ज्ञापन में मांग की गई है कि टी आर्इ्र सहित दो आरक्षकों पर मामला दर्ज कर उनको निलंबित किया जाए। साथ ही चेतावनी दी गई है कि अगर ये मांगें नहीं मानी गई तो कांग्रेस 2 अगस्त को अम्बाह, पोरसा, जोरा एवं कैलारस में तथा 4 अगस्त को पहाड़गढ़ एवं सबलगढ़ तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। तत्पश्चात 8 अगस्त को जिला मुख्यालय पर जंगी प्रदर्शन कर धरना दिया जाएगा। अगर इसके बाद भी मांगें नहीं मानी गईं तो 11 अगस्त से क्रमिक अनशन शुरू किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भगवान सिंह तोमर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सोवरन सिंह मावई, जिला पंचायत अध्यक्ष रघुराज कंषाना सहित बनवारीलाल शुक्ला, रक्षपाल सिंह तोमर, जगदीश कुशवाह, उमा तोमर, तस्लीम खां, गिर्राज डण्डौतिया, हरिओम शर्मा, केडी डण्डोतिया, विजय सिंह शर्मा, राजेश तोमर आदि उपस्थित थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं :