मंगलवार, 29 जुलाई 2008

पौध रोपण हेतु 4 लाख 95 हजार रूपये मंजूर

पौध रोपण हेतु 4 लाख 95 हजार रूपये मंजूर

मुरैना 28 जुलाई 08/ कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री रामकिंकर गुप्ता ने राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम म.प्र. के अन्तर्गत सेन्ट्रल स्कूल जीगनी में पौधरोपण कार्य हेतु 4 लाख 95 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है । कार्य की क्रियान्वयन एजेंन्सी ग्राम पंचायत जींगनी रहेगी । इस कार्य पर 3193 मानव दिवस के रोजगार के सृजन का लक्ष्य है । स्वीकृत राशि में 4 लाख 34 हजार 808 रूपये केन्द्रांश से और 60 हजार 192 रूपये राज्यांश से दिए गये हैं ।

       कार्य स्थल पर मजदूरों के लिए पीने के स्वच्छ पानी, प्राथमिक चिकित्सा सुविधा और छाया की व्यवस्था के साथ ही 6 वर्ष से कम उम्र के पांच से अधिक बच्चों पर झूलाघर की स्थापना और बच्चों की देख- रेख हेतु एक महिला की नियुक्ति करनी होगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :