मंगलवार, 29 जुलाई 2008

भाजशपा का चुनावी कार्यालय का शुभारंभ

भाजपा का चुनावी कार्यालय का शुभारंभ

मुरैना, 27 जुलाई। आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों के चलते कल षनिवार को भारतीय जनषक्ति पार्टी ने वृध्द आश्रम रोड पर चुनावी कार्यालय का षुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में पार्टी के सम्भागीय संगठन मंत्री प्रीत बहादुर सिंह मौजूद थे। इस मौके पर प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य हाकिम सिंह पहलवान, जिलाध्यक्ष षिवचरण उपाध्याय, रवि षर्मा, राजू षर्मा, जगदीष सिंह परमार, रामवीर सिंह छावई, हरीषंकर कटारे महामंत्री मनोज षर्मा, षैलेन्द्र षर्मा, रामअख्त्यार सिंह, परिमाल सिंह गुर्जर, कोशाध्यक्ष ब्रह्मनंद अग्रवाल, अषोक मालवीय, गोपाल सर्राफ, नाथूराम पाराषर, गंगासिंह सिकरवार, जगदीष सिंह रावत, रामलख षर्मा, राजेष मैथुरिया, परिमाल सिंह गुर्जर, रामलखन परमार, प्रदीप षर्मा, घनष्याम कुलश्रेश्ठ, रामवीर सिंह राजपूत, रामप्रसाद गुर्जर, महेष तौमर, महेन्द्र श्रीवास, जितेन्द्र आदि मौजूद थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं :