सर्वशिक्षा अभियान के लिए अनुवीक्षण समिति का गठन
मुरैना 29 मई 08/ राज्य शिक्षा केन्द्र के आदेशानुसार मुरैना जिले में सांसद की अध्यक्षता में सर्वशिक्षा अभियान की अनुवीक्षण समिति गठित की गई है । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इस समिति के सदस्य सचिव रहेंगे ।
कलेक्टर एवं मिशन संचालक जिला शिक्षा केन्द्र श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा जारी आदेश के अनुसार सबलगढ, जौरा, सुमावली मुरैना, दिमनी और अम्बाह विधान सभा क्षेत्र के विधायक, अध्यक्ष और उपाध्यक्ष जिला पंचायत, अध्यक्ष और उपाध्यक्ष नगर पालिका, जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जिला समन्वयक समग्र स्वच्छता अभियान, जिला महिला बाल विकास अधिकारी, सहायक परियोजना अधिकारी (पंचायत राज) जिला पंचायत, श्रम निरीक्षक, उप संचालक पंचायत एवं सामाजिक न्याय, अध्यक्ष/सचिव अभ्युदय आश्रम तथा अध्यक्ष/सचिव धरती संस्था दिमनी को इस समिति का सदस्य बनाया गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें