मध्यान्ह भोजन में लापरवाही : दो जन शिक्षक निलंबित
मुरैना 27 मई 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने मध्यान्ह भोजन वितरण में अनियमितता और लापरवाही बरतने तथा मोनीटरिंग नहीं करने के कारण जन शिक्षा केन्द्र वटेश्वरा विकास खण्ड सबलगढ़ के जन शिक्षक श्री रामनिवास कर्ण और जन शिक्षा केन्द्र जखौना गढ़ी विकास खण्ड मुरैना के जन शिक्षक श्री योगेन्द्र पचौरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें