गुरुवार, 29 मई 2008

29 मई को बंटेगा कैरोसिन

29 मई को बंटेगा कैरोसिन

मुरैना 27 मई 08/ जिलाआपूर्ति अधिकारी श्री एस.दौहरे के अनुसार माह मई में डिपो में कैरोसिन उपलब्ध नहीं होने के कारण कुछ शासकीय  उचित मूल्य की दुकानों से कैरोसिन का वितरण नहीं हो सका है ।  कैरोसिन वितरण से शेष रही शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के विक्रेता डिपो से कैरोसिन प्राप्त कर 29 मई को नोडल  अधिकारियों की उपस्थिति में उपभोक्ताओं को कैरासिन का वितरण सुनिश्चित करायें । नोडल अधिकारियों को कैरोसिन वितरण पश्चात कलेक्टर कार्यालय की खाद्य शाखा को अवगत कराना अनिवार्य रहेगा ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :