स्वास्थ्य कार्यक्रमों में उत्कृष्ट कार्य के लिये कलेक्टर सम्मानित
मुरैना 27 मई 08/ राज्य शासन ने आज मुरैना के कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी को स्वास्थ्य कार्यक्रमों में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत किया है । वर्ष 2005-06 में बालाघाट जिले में तत्कालीन कलेक्टर के रूप में श्री आकाश त्रिपाठी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम में उल्लेखनीय उपलब्धियां अर्जित की गई थीं । इसी प्रकार वर्ष 2006-07 में मुरैना जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत कलेक्टर श्री त्रिपाठी के कुशल निर्देशन में उत्कृष्ट कार्य हुए । आज भोपाल में आयोजित एक समारोह में मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और स्वास्थ्य मंत्री श्री अजय विश्नोई द्वारा कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी को प्रशंसा प्रमाण-पत्र प्रदत्त कर सम्मानित किया गया ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें