मतदाताओं की फोटो ग्राफी के लिए 29 से विशेष अभियान
मुरैना 27 मई 08/ भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार आगामी निर्वाचन मतदाता फोटो परिचय पत्र के आधार पर ही करायें जायेंगे । जिन मतदाताओं के पास फोटो पहचान पत्र नहीं होंगे, वे मतदान में भाग नहीं ले सकेंगे । फोटोग्राफी से शेष रहे सभी मतदाताओं से अपील की गई है कि वे अपने मतदान केन्द्र पर पहुंच कर फोटो ग्राफी कराये अथवा अपने दो पास पोर्ट साईज के फोटो बीएलओ को उपलब्ध करायें ।
अपर कलेक्टर श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा ने आज समस्त अनुविभागीय अधिकारी और फोटो ग्राफरों के साथ बैठक में मतदाता फोटो ग्राफी की समीक्षा की । समीक्षा में पाया गया कि जिले में अभी भी लगभग 20 प्रतिशत मतदाता फोटोग्राफी कराने से शेष रह गये हैं । इन शेष रहे मतदाताओं की फोटोग्राफी के लिए हर तहसील में 29 मई से 2 जून तक विशेष अभियान चलाकर मतदाताओं के फोटो खीचें जायेंगे । मतदाताओं से अपेक्षा की गई है कि वे इस अभियान का लाभ उठायें और अपना फोटो पहचान पत्र वनवाकर मतदान का अधिकार प्राप्त करें ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें