चम्बल के गॉंवों में धूम मचा रहे हैं मुन्नाभाई, बीडियो बैन के माध्यम से हो रहे हैं ग्रामीण विकास से रूबरू
मुरैना 24 मई 08/ प्रदेश सरकार की संचालित विकासात्मक गतिविधियों और कल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीण जन वीडियो बैन के माध्यम से रू ब रू हो रहे है । जिले में संचालित चार का वीडियो वैन द्वारा गांव-गांव जाकर ग्रामीणों के बीच चौपाल पर पहुंच कर लघु फिल्म प्रदर्शन एवं प्रचार सामग्री पोस्टर्स, बुकलेट, फोल्डर, पम्पलेट वितरित किये जा रहे हैं और ग्रामीणों को विकास से अवगत कराया जा रहा है । वीडियो वैन जनपद पोरसा, अम्बाह, मुरैना, कैलारस, पहाडगढ़ और सबलगढ़ के क्षेत्रों में भ्रमण कर कर रहीं है ।
जनपद पोरसा के ग्राम गांधीनगर, मण्डोली, कुम्हार पुरा, लेटकापुरा, धर्मगढ़, रन्हेरा, पद्कापुरा, जोटई, रैपुरा, करसा, रठा, खेरली, गढिया, मटियापुरा, भजपुरा, भदावली, वांपक, नगरा जिनावली, भरती, अतरसुमा, हिंगावली, श्यामपुर, अधनपुर और जनपद अम्बाह के ग्राम किर्रायच, सींगपुरा, तरैनी, धनसुला, सॉगौली, लेपा, भिडौसा, पुरावस कलां, पुरावस खुर्द, सिकरोड़ी, बावरीपुरा, मानपुर, इकहरा, खडियाबेहड, कोलुआ, महूरी, लल्लूबसई, खडियाहार, सिहॉनियां, गोपी, दिमनी, चॉदपुर, लहर, रिठौरा का पुरा, विरहरूआ, ऐसाह, कुथियाना, वीलपुर, कचनौधा, रानपुर, बरेह, बडफरा, श्यामपुरा खुर्द, गोठ, दौहरा, कमतरी, तुतवास, रूपहाटी, चॉद का पुरा, खिरेंटा, डण्डौली, जॉहा, बिचौला, भडौली, आरौली, मलबसई, गूंज, रिठौना, ककरारी, थरा, नावली, जल का नगरा, सुनावली, कुकथरी, भौनपुरा जनपद जौरा के ग्राम नरहेला, अलापुर, बुराहवली, गुडा आसन, धमकन, भुरावली, थरा, देवगढ़, अरेहला, नंदपुरा,सिहौरी, खाण्डोली, खनेता, देवरी, गुडा चम्बल , नदगांगोली, सुमावली, बिरूगां, लोहा बसई, महाराजपुर, इलावली, मैना बसई, घुरैया बसई, जरैना, शहदपुर, जाफरावाद,छैरा, ककरधा, चैना, हडवांसी, बागचीनी, कसरौली, उम्मेदगढ़ वांसी, इमिलिया, विलगांव चौधरी, चचिहा, कुम्हेरी, मुद्रावजा, सकतपुर, रूनीपुर, भगारोखुर्द, भगारो कलां, सांटा, गलेथा , निरावली, घुर्रा, बरौली , नाहरदौकी, मई, निधान, डोगरपुर, उरहेरा, शदरा, छिछावली, मजरा खेरा, विसंगपुरा, हिम्मतगढ़, मानपुर आदि का वीडियो वैन भ्रमण कर चुकी हैं ।
बीडियो बैन ने उक्त ग्रामो में भ्रमण कर बीडियो फिल्म के जरिये ग्रामीणों को मुख्य मंत्री अन्नपूर्णा योजना, मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना, दीनदयाल अंत्योदय उपचार, जननी सुरक्षा, लाड़ली लक्ष्मी, मुख्य मंत्री कन्यादान योजना आदि के बारे में जानकारी दी और इनसे लाभ उठाने की प्रक्रिया से अवगत कराया । ग्रामीणों के स्वस्थ मनोरंजन के लिए वीडियो बैन द्वारा चकदे इंडिया, मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस. और लगे रहो मुन्ना भाई जैसी प्रेरणादायी फीचर फिल्म भी दिखाई गईं ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें