रविवार, 25 मई 2008

राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री शीतला सहाय का दो दिवसीय सघन भ्रमण कार्यक्रम

राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री शीतला सहाय का दो दिवसीय सघन भ्रमण कार्यक्रम

ग्वालियर 24 मई 08 । राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री शीतला सहाय (केबीनेट मंत्री दर्जा) 26 एवं 27 मई को भिण्ड एवं दतिया जिले के सघन भ्रमण पर रहेंगे ।

       निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री शीतला सहाय 26 मई 08 को सुबह 8 बजे ग्वालियर से कार द्वारा प्रस्थान कर गोहद पहुंचेंगे । आप यहां सुबह 9 बजे से 10 बजे तक जनपद पंचायत और नगर पंचायत अध्यक्ष, एस.डी.एम. गोहद और जनपद पंचायत गोहद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से चर्चा करेंगे । आप 10 से 11 बजे तक कार्यकर्ताओं से भेंट कर 11 बजे गोहद से प्रस्थान कर दोपहर 12.30 बजे मेहगांव पहुंचेंगे । जहां आप जनपद पंचायत अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष सहित अधिकारियों से चर्चा करेंगे । आप दोपहर एक बजे से 1.30 बजे तक कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे । श्री सहाय 2 बजे भिण्ड पहुंचेंगे । आप अपरान्ह ढ़ाई बजे भिण्ड से प्रस्थान कर 3 बजे अटैर पहुंचेंगे । आप अटैर में जनपद पंचायत अध्यक्ष अटैर, नगर पंचायत अध्यक्ष एस.डी.एम. और जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से चर्चा करेंगे । श्री शीतला सहाय 4 बजे से 4.30 बजे तक अटैर में कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे । आप सायं 5 बजे भिण्ड वापस आयेंगे । भिण्ड में आप एस.डी.एम. तथा जनपद पंचायतों के अधिकारियों, जिला पंचायत व जनपद पंचायत के अध्यक्षों से चर्चा करेंगे । आप सायं 6 बजे से 7 बजे तक कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे । आप रात्रि भिण्ड में रूकेंगे ।

       श्री शीतला सहाय 27 मई 08 को सुबह 8.30 बजे भिण्ड से प्रस्थान कर 9.30 बजे मिहोना पहुंचेंगे । आप यहां जनपद पंचायत के अध्यक्ष, एस.डी.एम. एवं जनपद के अधिकारियों से चर्चा करेंगे तथा 10 बजे से 10.30 बजे तक कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे । आप 10.30 बजे मिहोना से प्रस्थान कर 11.30 बजे लहार पहुंचेंगे । आप लहार में जनपद अध्यक्ष, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और एस.डी.एम. से चर्चा करेंगे । दोपहर 12 बजे से 12.30 बजे तक आप कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे । श्री सहाय दोपहर एक बजे सेवड़ा पहुंचेंगे जहां आप कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे । आप अपरान्ह 2 बजे सेवढ़ा से प्रस्थान कर 3 बजे इंदरगढ़ पहुंचेंगे जहां आप कार्यकर्ताओं से चर्चा कर अपरान्ह 4 बजे इंदरगढ़ से प्रस्थान कर सांय 5 बजे दतिया पहुंचेंगे । आप दतिया में जिला पंचायत, जनपद पंचायत अध्यक्ष, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस.डी.एम. से चर्चा करेंगे । आप सायं 6 से 7 बजे तक पत्रकारों से भेंट करेंगे । आप 7 बजे से 8 बजे तक कार्यकर्ताओं से भेंट कर 8 बजे दतिया से ग्वालियर के लिये प्रस्थान करेंगे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :