31 मई को धूम्रपान निषेध दिवस पर विभिन्न आयोजन
मुरैना 26 मई 08/ प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 31 मई को अन्तर्राष्ट्रीय तम्बाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस मनाया जायेगा । समस्त शैक्षणिक संस्थाओं , महाविद्यालयों , नगरपालिका परिषद , नगर पंचायतो एवं समस्त स्वेच्छिक संस्थाओं से अपील की गई है कि तम्बाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस पर सेमीनार रैली,पोस्टर प्रदर्शनी, वाद विवाद, निबंध , प्रश्न मंच एवं चित्र कला आदि प्रतियोगितायें आयोजित की जायें। इसके साथ ही नुक्कड़ नाटक गीत नृत्य आदि के माध्यम से जन चेतना लाने का प्रयास किया जायें । इस अवसर पर पंचायत एवं सामाजिक न्याय के शासकीय कला पथक दल द्वारा अनेक स्थानो पर मनोरंजक एवं शिक्षा प्रद कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे।
धूम्रपान निषेध का उद्देश्य तम्बाकू एवं धूम्रपान के सेवन से होने वाले नुकसान से जन सामान्य को अवगत कराना है । ताकि इसके उपयोग से युवा पीढ़ी एवं जन सामान्य को रोका जा सकें और इसके परिणाम स्वरूप होने वाले भंयकर बीमारियों जैसे टी. बी., केन्सर, दमा, हृदयघात आदि से बचाया जा सकें।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें