गुरुवार, 29 मई 2008

पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह का भ्रमण कार्यक्रम

पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह का भ्रमण कार्यक्रम

मुरैना 27 मई 08/ पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह 28 से 31 मई तक मुरैना जिले के प्रवास पर रहेंगें तथा इस दौरान एक दर्जन सड़कों का शिलान्यास करेंगे।

       ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह 28 मई को प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत प्रात: 11 बजे बामौर शनिचरा रोड से सिकरोड़ी (बारे का पुरा), दोपहर 12 बजे महाराजपुर शनिचरा रोड से डोलसा(पिनावली), दोपहर एक बजे बामौर शनिचरा रोड से कोटे का पुरा, अपरान्ह 2 बजे महाराज पुरा शनिचरा रोड़ से उरहाना और अपरान्ह 4 बजे महाराज पुरा शनिचरा रोड से टीकरी नरेश्वर वाया खेरिया चिनौटी मार्गों का भूमि पूजन करेंगे ।

       श्री रूस्तम सिंह 29 मई को प्रात: 11 बजे बमूर बसई तालाब का भूमि पूजन करेंगे और दोपहर 12 बजे से मुरैना में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे । पंचायत मंत्री सांय 5 बजे रान्सू में नूरावाद पड़ावली रोड रन्चौली रान्सू का शिलान्यास करेंगे ।

       पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह 30 मई को दोपहर 12 बजे पहाडीरोड से हर्षाने का पुरा, दोपहर एक बजे ए.बी. रोड से चक पहाड़ी वाया जैतपुर तथा अपरान्ह 3 बजे ए.बी. रोड से बामौर कलां (कलिन्दे का पुरा) सड़क मार्गों का भूमि पूजन करेंगे । श्री रूस्तम सिंह 31 मई को प्रात: 10 बजे ए.बी. रोड से भोजराज का पुरा, प्रात: 11 बजे सुमावली रोड से जखौदा (सपचौली) और दोपहर 12 बजे विचौला रोड से खडिया पुरा(नाका)सड़कों का शिलान्यास करेंगे । पंचायत मंत्री दोपहर 2 बजे मुरैना वापस आयेंगे तथा यहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात सांय 7 बजे ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे । श्री रूस्तम सिंह ग्वालियर से गौडवाना एक्सप्रेस द्वारा जवलपुर के लिए प्रस्थन करेंगे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :