पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने किया सवा दो करोड़ की दो सड़कों का शिलान्यास
मुरैना 28 मई 08/ पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने कल यहां प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत 2 करोड़ 32 लाख रूपये की लागत की करीब पौने आठ कि.मी. लम्बी दो सड़कों का शिलान्यास किया। उन्होने कहा कि जिले का प्रत्येक गांव सड़कों से जोड़ दिया जायेगा और कोई भी गांव सड़क विहीन नहीं रहेगा । इस अवसर पर सर्वश्री कालीचरण कुशवाह, गंगाप्रसाद मावई, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभय वर्मा, म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन इकाई मुरैना के महा प्रबंधक श्री वाय.के.सक्सैना, अनुविभागीय अधिकारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे ।
ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने बताया कि मुरैना जिले में प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत बामोर शनीचरा रोड से सिकरोडी (बारे का पुरा) तक एक करोड़ 61 लाख की लागत से 5.40 किलोमीटर की सड़क बनाई जायेगी, जिससे 929 जन संख्या लाभान्वित होगी और बामौर शनीचरा रोड से कोटे का पुरा तक 71 लाख रूपये की लागत से 2.50 कि.मी. लम्बी सड़क बनेगी जिससे 510 जन संख्या लाभान्वित होगी । श्री सिंह ने ग्रामीणों की मांग पर ग्राम सिकरोडी में हैण्ड पंप खनन और वाउण्ड्री बाल का निर्माण एवं वृक्षारोपण कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को निर्देश दियें । मुख्य कार्य पालन अधिकारी ने बताया कि इन कार्यों का प्राक्कलन बनवा लिया गया है और कार्य शीघ्र प्रारंभ होने जा रहे है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें