गुरुवार, 29 मई 2008

कन्या महाविद्यालय में सेमेस्टर प्रणाली लागू होगी आवेदन 10 जून तक जमा होंगे

कन्या महाविद्यालय में  सेमेस्टर प्रणाली लागू होगी आवेदन 10 जून तक जमा होंगे

मुरैना 28 मई 08/ म.प्र. शासन के निर्देशानुसार महाविद्यालयों में सत्र 2008-09 से सेमेस्टर प्रणाली लागू की जा रही है । इस वर्ष स्नातक प्रथम वर्ष एवं स्नातकोत्तर पूर्वार्ध्द में ही यह पध्दति लागू हो रही है । स्नातक ध्दितीय, तृतीय एवं स्नातकोत्तर उत्तरार्ध्द में पूर्व की भांति वार्षिक  पध्दति यथावत् जारी रहेगी ।

       शासकीय कन्या (अग्रणी) महाविद्यालय मुरैना की प्राचार्य डा. श्रीमती ज्योति प्रसाद की जानकारी के अनुसार कन्या महाविद्यालय में सेमेस्टर कक्षाओं में प्रवेश के लिए प्रवेश आवेदन 10 जून तक ही जमा किए जा सकेंगे । स्नातक बी.ए.,बी कॉम, बी.एस.सी., बी.एच.एस.सी, प्रथम सेमेस्टर तथा एम.ए. पूवार्ध्द प्रथम सेमेस्टर की कक्षाओं में एक जुलाई से 20 अक्टूबर तक अध्यापन, 20 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक प्रायोगिक परीक्षा तथा 6 नवम्बर से एक दिसम्बर तक सत्रांत परीक्षा होगी । प्रत्येक सेमेस्टर में दो सतत व्यापक मूल्यांकन होंगे । आंतरिक मूल्यांकन में भी विद्यार्थियों की परीक्षा होगी । सभी विद्यार्थियों को आंतरिक मूल्यांकन में सम्मिलित होना जरूरी होगा, तभी वे सेमेस्टर परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे । परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य होगी । सेमेस्टर पध्दति की प्रत्येक छात्रा को एन.एस.एस. या एन.सी.सी. में से किसी एक में भाग लेना अनिवार्य होगा । छात्राओं के लिए जूडो कराटे या अन्य मार्शल आर्ट के प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :